Shikhar Dhawan ,Indian international cricketer and a left-handed opening batsman.He Recently took to instagram to share a video with his son. In the Video he can be seen feeding the hungry animals with his son zoraver and his wife captures the dad-son-duo.
कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में शिखर धवन अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। घर में वह ज्यादातर अपना वक्त बेटे जोरावर संग मस्ती करते नजर आते हैं। आए दिन ही वह जोरावर के साथ की गई नादानियों को फैंस के साथ साझा करते हैं। ताजा घटनाक्रम में धवन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेटे जोरावर संग गायों को खाना खिलाते दिख रहे हैं।
#ShikharDhawan #Zoravar #feedingAnimals